अम्बिकापुर (सीतापुर/अनिल उपाध्याय)। आँगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़ बच्चो के खाने का राशन एवं गोठान से तार पार करने वाले चोर गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में संलिप्त तीन आरोपी फरार बताए जा रहे है जिनकी तलाश में पुलिस ने जाल बिछा रखा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त पिकप वाहन समेत 15 सौ रुपये नगद जब्त करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि 18-19 मार्च की दरमयानी रात चोर गिरोह ने विकासखंड मैनपाट के ग्राम राजापुर स्थित आँगनबाड़ी केंद्र में धावा बोलते हुए ताला तोड़कर बच्चो के खाने के लिए अंदर रखा अंडा, चावल, दाल, तेल, गुड़ थाली गिलास पार कर दिया। यहाँ के बाद गिरोह ने गोठान में धावा बोला और वहाँ घेरावा हेतु रखा 13 बंडल तार कीमत दो लाख पचपन हजार रुपये का पार कर दिया। जिसे चोरों ने 19 हजार रुपये में बेच दिया था। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई थी।
इसी दरम्यान मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद पुलिस ने आधार पर ग्राम रायकेरा निवासी प्रवीण कुशवाहा,राहुल कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा एवं ग्राम महेशपुर पतरापारा निवासी धनिदास को गिरफ्तार कर लिया। वही इस मामले में संलिप्त तीन आरोपी भोलू खान, गोल्डन गोड़ एवं चोरी का तार खरीदने वाला फैज खान फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। चोरी के मामले में संलिप्त आरोपियों के कबूलनामे पर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त पिकप वाहन क्र CG15 AC 2902 एवं 1500 नगद राशि जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश नारंग, उपनिरीक्षक हरिशंकर सिंह, प्रधान आरक्षक गौटिया राम मरावी, आरक्षक पंकज देवांगन, अभिषेक राठौर, आलोक गुप्ता, धनकेश्वर यादव, जोगी बड़ा, विनायक लकड़ा शामिल थे।