सीतापुर/अनिल उपाध्याय। श्री श्याम सेवा समिति द्वारा नगर में विशाल निशान यात्रा के साथ अग्रसेन भवन में श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति द्वारा माँ महामाया की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर से श्याम बाबा की झाँकी के साथ निशान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान रैली में शामिल श्याम भक्त नाचते गाते नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए अग्रसेन भवन पहुँचे। जहाँ इस यात्रा का समापन हुआ।
निशान यात्रा में जबलपुर से आई पुनीत ग्रुप की झाँकी टीम भगवान शिव एवं श्री कृष्ण के रूप में अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर आकर्षण का केंद्र बनी रही। शाम सात बजे से अग्रसेन भवन में एक शाम साँवरे के नाम पर भजन संध्या कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें भजन गायक विभा मिश्रा लखनऊ, अभिषेक कथूरिया सक्ती एवं अभिषेक शर्मा कटिहार ने अपनी प्रस्तुति से पूरा माहौल श्याममय कर दिया। देर रात तक श्याम भक्त एवं श्रद्धालु इनकी भक्तिमय भजनों पर झूमते रहे।
इस आयोजन के दौरान श्री श्याम सेवा समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं अग्रवाल समाज की महिला, पुरूष, बच्चे एवं नगरवासी उपस्थित थे। जिन्होंने इस भजन संध्या का भरपूर आनंद उठाया।