अनिल उपाध्याय/सीतापुर…धान खरीदी को लेकर समितियों में व्यवस्था दुरुस्त करने एसडीएम रवि राही ने समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में एसडीएम ने धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को बारदाना, धान तौलने हेतु हमाल व्यवस्था, रकबा संसोधन खाद बीज उपलब्धता व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसका खरीदी केंद्र पर सभी प्रभारी विशेष ध्यान रखेंगे। इसके अलावा किसानों की आड़ में कोचियों और दलालों का धान समिति में न खरीदा जाए। ऐसा करते पाए जाने पर धान खरीदी केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।
इस बैठक में नायब तहसीलदार रामसेवक पैंकरा समेत सीतापुर मैनपाट बतौली के समस्त धान खरीदी केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।