School Time Table Change: बढ़ते गर्मी के चलते अम्बिकापुर में बदला, स्कूल खुलने का समय, अब इतने बजे से सभी स्कूल!  DEO ने जारी किया आदेश

अम्बिकापुर. School Time Table Change: बढ़ते गर्मी के बीच स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अच्छा फ़ैसला किया हैं। दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी ने जिसे सभी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की खुलने की टाइम टेबल में बदलाव कर दिया हैं। जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने जिसे सभी विकासखंड शिक्षा विभाग, प्राचार्य और प्रधान पाठकों को आदेश दे दिया हैं।

डीईओ कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक़, अप्रैल महीने में जिले से सभी स्कूलों के संचालन (खुलने और बंद करने) के समय किया गया हैं। अब 1 अप्रैल 2024 से सभी स्कूलों की खुलने सुबह 7 बजकर 30 मिनट रहेगा। और वहीं, स्कूल बंद होने की समय 11 बज कर 30 मिनट तक निर्धारित किया गया हैं। मतलब 11 बजकर 30 मिनट में सभी स्कूल बंद हो जाएंगे।

अम्बिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के परिपालन के लिए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के सभी प्राचार्य और प्रधान पाठकों को निर्देश कर दिया गया हैं।

इन्हें भी पढ़िए –

सरकारी कर्मचारियों से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक के लिए अच्छी खबर, बढ़े हुए DA, भत्ते और मानदेय पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगी वृद्धि हुई राशि खाते में.?

Big Breaking: महतारियों के खाते में आ गई 1 हज़ार रुपए, जारी हुई महतारी वंदन योजना के दूसरी किस्त की राशि

How To Check Ration This Month: इस महीने आपके नाम से कितना किलोग्राम राशन आया हैं! राशन कार्ड हितग्राही इस Link से करें चेक!

PM Kisan Yojana: ऐसे करें पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन, आपके खाते में भी आएगी 17वीं किस्त की पैसा

पढ़िए जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा जारी आदेश –

capture 336875059445703033138