संदीप हत्याकांड: पूर्व केंद्रीय मंत्री बंधु तिर्की ने श्रद्धांजलि अर्पित की, पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत मौके पर रहे मौजूद

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के विरोध में जारी विरोध प्रदर्शन के पंद्रहवे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री बंधु तिर्की धरना स्थल पहुँचे। इनके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद थे। धरना स्थल पर दोनों पूर्व मंत्रियों ने मृतक संदीप लकड़ा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस बेरहमी से राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या की गई। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस दौरान उन्होंने फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी मुआवजा देने की मांग की। ताकि वो भविष्य में अपना एवं अपने दो मासूम बच्चों का भरण पोषण कर सके।

इस दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं नौकरी तथा मुआवजा देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि जब तक ये मांग पूरी नही होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर मृतक संदीप लकड़ा की पत्नी सलीमा लकड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, गणेश सोनी, बदरुद्दीन इराकी, संदीप गुप्ता, जयभगवान अग्रवाल, मनसुख राम, अरुण गुप्ता, ऋषिराज सिंह, राजू पणिकर, पार्षद अंकुर दास, विराट भोय, कविता तिर्की, गोहंदुल राम आदि उपस्थित थे।