अम्बिकापुर। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव (साई) एवं सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के द्वारा खेल की किट एवं ड्रेस उपलब्ध कराये गये ताकि वे इससे कोरोना काल में घर पर रहकर साईं सेन्टर द्वारा आयोजित आनलाइन प्रेक्टिस क्लास में अच्छे से अभ्यास कर सके।
जब कि साईं होस्टल राजानंदगांव में छूट्टी है और समस्त खिलाड़ी अपने घरों में हैं अपनी खेल प्रतिभा निखारने में जो कमी थी उस कमी को खेल किट द्वारा और निखार सकें।
साईं एवं बास्केटबॉल अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव द्वारा दिये गए बास्केटबॉल, लोडर, स्किपिंग रोप, स्टेपर, रेसिस्टेंड बेंड, वाटर बाॅटल सहित अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई, सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सरगुजा एवं जिला पंचायत सीईओ ने खिलाड़ियों को बास्केटबाल किट वितरित किया, इस दौरान कलेक्टर सरगुजा ने खिलाड़ियों से जानकारी ली कितने दिनों से साईं हॉस्टल राजनांदगाँव में रह कर प्रशिक्षण ले रहे हैं और क्या-क्या सुविधा वहां मिल रही है और अब तक कितने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेकर कितने मैडल प्राप्त किये, आगे लक्ष्य क्या है।
साथ ही कौन-कौन खिलाड़ी किस गांव के हैं वहां क्या हालात है और खेल किट के अलावे उन्हें यदि किसी चीज़ की आवश्यकता हो तो बतायें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि यदि परिवार की स्थिति ठीक नहीं अथवा कुछ भी समस्या हो तो बतायें, उन्होंने खिलाड़ियों को अपना मोबाईल नम्बर देते हुए कहा कि जब भी कोई जरूरत हो एक मैसेज कर दें, या सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के स्थानीय राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के द्वारा भी बता सकतें हैं आप लोगों की समस्या के निदान हेतु आवश्यक प्रयास किये जायेंगे।
इस दौरान साईं राजनांदगांव, से मुनाना लाल जायसवाल अम्बिकापुर पहुंचे और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई कुल 11 खिलाड़ियों को सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसमें से 6 उपस्थित खिलाड़ियों को कलेक्टर सरगुजा एवं जिला पंचायत सीईओ ने खेल सामग्री प्रदान की, शेष 5 खिलाड़ियों को साईं से आये मुन्ना लाल जायसवाल जी खुद घर पर पहुंच कर सामग्री प्रदान करेंगे।
इस दौरान कोच राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निशा कश्यप, बबिता तिग्गा, अनूपा तिर्की, रीबीका लकड़ा, सुलोचना तिग्गा, शबनम एक्का, रबीना पैंकरा, दीपशिखा एक्का सहित अन्य खिलाड़ियों को सामग्री उपलब्ध कराई गई।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा इस कार्यक्रम में इन्टरनेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी सभी बहुत खुश हुए और होसलों के साथ बास्केटबाल कीट लेकर अपने प्रतिभा निखारने घर के ओर चले।