गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए उपभोक्ताओं को कराना होगा ई-केवाईसी

सीतापुर/अनिल उपाध्याय। एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी पाने के लिए अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करानी होगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी गैस एजेंसी के कार्यालय में संपर्क करना होगा। इस संबंध में इंडेन गैस वितरक एजेंसी के संचालक पवन अग्रवाल ने बताया कि बैंक अकाउंट में सब्सिडी पाने के लिए उपभोक्ता को ई-केवाईसी कराना होगा।

इसके लिए 31 जुलाई तक समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर समेत आधार कार्ड एवं गैस कार्ड लेकर गैस एजेंसी कार्यालय जाना है। जहाँ इनका ई-केवाईसी किया जायेगा। निर्धारित समय पर ई-केवाईसी नही कराने से उपभोक्ताओं की सब्सिडी बंद हो जायेगी।