अम्बिकापुर (फटाफट न्यूज) | पारसनाथ सिंह
Ambikapur to New Delhi Train Service Starts: छत्तीसगढ़ के सरगुजावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई। 14 जुलाई से अम्बिकापुर से नई दिल्ली के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाना शुरू हो गया है। अम्बिकापुर स्टेशन से रवाना हुई इस ट्रेन को पहले दिन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की सांसद रेणुका सिंह सहित अपार जन समूह मौजूद रहा। जिन्होंने इस सौगात के लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया।
दिल्ली अब दूर नहीं
दरअसल, सरगुजा से नई दिल्ली तक ट्रेन चलाने के लिए पिछले 22 वर्षों से मांग चल रही थी। रेल संघर्ष समिति, स्थानीय नागरिक सहित पत्रकार नई दिल्ली तक ट्रेन प्रारंभ करने को लेकर प्रयासरत थे। जो मांग आज सावन के पहले दिन पूरा हो गया। गुरुवार की सुबह पौने दस बजे अम्बिकापुर स्टेशन से अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई। लंबे समय से चली आ रही मांग के पूरा होने पर सरगुजावासियों में खुशी की लहर है। अब हर कोई कह रहा है “दिल्ली अब दूर नहीं।”
रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़
अम्बिकापुर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ करने को लेकर अम्बिकापुर स्टेशन पर चार दिन पहले से ही तैयारी शुरू हो गई थी। स्टेशन में बगल में टेंट पंडाल लगाए गए थे, जहां शुभारंभ कार्यक्रम में सरगुजा सांसद रेणुका सिंह, नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की सहित रेलवे विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा नए ट्रेन की खुशी में सरगुजा संभाग के अलग अलग जिलों से लोग पहुंचे हुए थे। जिन लोगों ने खुशी जाहिर की।
पूर्व राज्यसभा सांसद नगाड़े पर थिरके
सरगुजा को रेलवे के क्षेत्र में इतनी बड़ी सौगात मिलने पर अम्बिकापुर के रेलवे स्टेशन पर नगाड़े की थाप पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता डांस करते नजर आए। इसमें पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी शामिल थे। श्री नेताम नए ट्रेन प्रारंभ होने की खुशी में नगाड़े की थाप पर जमकर नाचे, और उनके साथ सूरजपुर और सरगुजा के भाजपा पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर की।