Chhattisgarh News: विधायक हुए बीमार, हॉस्पिटल में चल रहा है उपचार, हालचाल जानने समर्थक एवं शुभचिंतको का लगा तांता

अनिल उपाध्याय/सीतापुर:-चुनाव अभियान एवं लगातार जनसंपर्क से थक कर चूर हो चुके विधायक रामकुमार टोप्पो बीमार हो गए। उन्हें बुखार और बदन दर्द समेत होने वाली अन्य दिक्कतों को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। विधायक के बीमार होने की खबर पाते ही उनका हालचाल जानने समर्थक एवं शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। लोग उनसे मिलकर उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।

विदित हो कि, चुनाव के लंबे थकान के बाद जीत हासिल करने वाले विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार जनसंपर्क में लगे रहे। इस दौरान उनका कई बार रायपुर प्रवास भी हुआ। जिसकी वजह से थकान काफी बढ़ गई थी। विगत दिनों मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद देर रात वापस आये थे। सुबह होते ही विधायक दलबल समेत हाथी प्रभावित परिवार से मिलने ग्राम एरंड पहुँचे थे। जहाँ से वापसी के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी थी। जिसे देखते हुए उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ भर्ती करने के बाद चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। यह खबर मिलते ही भारी संख्या में समर्थक एवं शुभचिंतक हॉस्पिटल पहुँचे। जहाँ वो विधायक से मिलकर उनका हाल हालचाल जाना और उनके शिघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उपचार करा रहे विधायक ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण कराया एवं सभी का हालचाल जाना।

इस अवसर पर नीरू मिस्त्री सुनील गुप्ता रवि भोय संजय गुप्ता दिव्यप्रकाश मिस्त्री इलू गुप्ता सेंकी अग्रवाल समेत काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।