सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Bear Terror in Surguja: जंगल में लकड़ी लेने गई 45 वर्षीय महिला पर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे 108 के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालात गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
लकड़ी लेने गई थी जंगल
जानकारी अनुसार दिन के 11 बजे ग्राम टाँगर सुर की रहने वाली महिला विमला पति कृष्णा उराँव (45 वर्ष) लकड़ी लेने खाम पखना जंगल गई थी। जहाँ उस पर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान महिला की चीख पुकार सुन मौके पर लोग पहुँचे और उसे भालू के हमले से बचाया। इस हमले से महिला की हालत काफी गंभीर हो गई थी। जिसे एम्बुलेंस सेवा 108 के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इलाज के अभाव में काफी देर तक तड़पती रही महिला
भालू के हमले से बुरी तरह घायल महिला इलाज के अभाव में काफी देर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़पती रही। जिस समय परिजन घायल महिला को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे उस दौरान वहाँ इमरजेंसी ड्यूटी में कोई नही था जो बुरी तरह से घायल महिला का उपचार शुरू कर सके। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण इमरजेंसी ड्यूटी ऑन कॉल होती है। इसी वजह से महिला के उपचार में देरी हुई। ऑन कॉल जब इमरजेंसी ड्यूटी वाले हॉस्पिटल पहुँचे तब कही जाकर महिला का उपचार शुरू हुआ। इस दौरान गंभीर रूप से घायल महिला की हालत देख परिजनो में काफी आक्रोश निर्मित होने लगा था। जो इलाज शुरू होने के बाद शांत हुआ।
बीएमओ ने कहा?
इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने बताया कि रविवार के दिन डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों की इमरजेंसी ड्यूटी लगती है। जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल का स्टाफ इलाज हेतु उन्हें ऑन कॉल बुलाते है।
वन विभाग ने की आर्थिक सहायता
जंगली भालू के हमले में घायल महिला के परिजनों को उपचार हेतु वन विभाग द्वारा 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। घटना के तत्काल बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच वन विभाग ने घायल महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया।
Home हमारा छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर Chhattisgarh News: लकड़ी लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर...