सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: स्कूलों में अनुशासन एवं शिक्षा की गुणवत्ता में कसावट के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन, नीति निर्धारण, समय की पाबंदी एवं नियमित रूप से स्कूलों में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक बुलाई।
इस बैठक में शामिल प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठको को संबोधित करते हुए बीइओ ने कहा कि आप सभी सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने विद्यालय में अनुशासन एवं शिक्षा की गुणवत्ता का खास ध्यान रखें। इसके अलावा एफएलएन, नवोदय विद्यालय पंजीयन, जवाहर उत्कर्ष पंजीयन, भवनों की लिपाई पोताई, स्वच्छता एवं विद्यालय को मिलने वाले अनुदान राशि का सही समय पर सदुपयोग करने के दिशानिर्देश दिए।
बैठक को एबीईओ महेश सोनी बीआरसी रमेश सिंह ने भी संबोधित करते हुए बैठक में उपस्थित प्रधानपाठकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर प्रधानपाठक समेत सीएसी एवं शिक्षकगण भी उपस्थित थे।