अनिल उपाध्याय/सीतापुर: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन नगर पंचायत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जयस्तंभ चौक में अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा मंगल भवन में अटल संध्या कवि सम्मेलन, अटल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, नीरू मिस्त्री, रोशन गुप्ता, रंजीत गुप्ता, विन्देश्वरी पैंकरा, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, रूपेश गुप्ता, संजय गुप्ता, भाजयुमो अध्यक्ष कौशलेंद्र इलू गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिव्यप्रकाश मिस्त्री, पंकज, विक्की गुप्ता, सीएमओ जीवनलाल यादव, विक्रांत सोनी, बबली दास, अजय कश्यप समेत अन्य उपस्थित थे।
सुशासन दिवस को मुँह चिढ़ाता नजर आया नगर में पसरा कचरा
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को नगर पंचायत ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान नगर के गली मोहल्लों में बिखरी गंदगी एवं कचरा सुशासन दिवस पर नगर पंचायत को मुँह चिढ़ाता नजर आया। साप्ताहिक बाजार के बाद पसरी गंदगी की सफाई नही होने से बाजारडांड वाली गली कचरे से अटा पड़ा है। जबकि, सुशासन दिवस पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई अभियान चलाने का दावा किया गया था। जो केवल शहर के मुख्य चौक चौराहों तक सिमट कर रह गई। नगर पंचायत द्वारा सफाई अभियान में बरती गई कोताही की वजह से मंगल भवन के बाजू में स्थित शौचालय, बीएसएनएल कार्यालय, श्रवण पैंकरा के घर के पास कचरे का अंबार लगा हुआ है। जब से नगर पंचायत का प्रभार नए सीएमओ ने संभाला है। तब से नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लोगो द्वारा अवगत कराने के बाद भी उनके द्वारा इसकी सफाई नही कराई जाती है। जिससे देख यह प्रतीत होता है कि, नगर पंचायत द्वारा सुशासन दिवस पर किया गया सफाई का दावा पूरी तरह खोखला है।