अनिल उपाध्याय, सीतापुर। महिला स्वयं सहायता समूह की भोली भाली ग्रामीण महिलाओं को अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में फँसा कर समूह के नाम पर ऋण लेकर फरार जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शिकार हुई महिलाओं की शिकायत पर उक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार जालसाज को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार इंद्रानगर दरिमा निवासी 52 वर्षीय अजय नायक आ० पटवारी नायक महिला स्वयं सहायता समूह संचालित करने वाली ग्राम कोट जुनापारा निवासी किलोबाई, सुनीता, चमरी बाई, रोंदी बाई, राजकुमारी समेत 17 महिलाओं को अपना ठगी का शिकार बना लिया। उसने सभी महिला सदस्यों को अपने झाँसे में लेते हुए 5-5 हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया और उनके नाम से विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जून 2020 में 9 लाख 90 हजार का ऋण स्वीकृत कराया।
ऋण स्वीकृत होने के बाद इस शातिर ठग ने पूरे पैसे अपने पास रख लिए और ऋण पटाने की बात कह सारा पैसा लेकर फरार हो गया। फाइनेंस कंपनियों द्वारा जब ऋण पटाने हेतु महिला समूह की सदस्यों पर दबाव डाला जाने लगा तब उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ। उन्होंने पुलिस को अपने साथ हुये सारे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए ठग के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया।
साल भर बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी अजय नायक को धारा 420 के तहत गिरफ्तार करते हुये न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश नारंग, स०उ०नि० एसआर साहू, आ० रामकुमार, अनिल सिंह परिहार, म०आ० लक्ष्मनिया, स०आ० जोगी बड़ा शामिल थे।