सरगुजा कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, NEET की तैयारी कर रहे छात्राओं को आपत्तिजनक Message भेजने वाले BRP को नोटिस जारी

Show Cause Notice: नीट की कोचिंग कर रहे हैं छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज करने वाला बीआरपी पर बड़ी कार्रवाई। दरअसल, कलेक्टर सरगुजा द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए छात्राओं को आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले बीआरपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। कलेक्टर द्वारा कड़े शब्दों में संविदा नियुक्ति समाप्त करने के संबंध में उल्लेख करते हुए जवाब पत्र प्राप्ति के पांच दिवस के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया हैं।

गौरतलब हैं कि, नीट (NEET) कोचिंग कर रही चार छात्राओं द्वारा समस्त विद्यार्थियों के आवासीय व्यवस्थाओं में संलग्न बीआरपी(समावेशी शिक्षा) अनिलेश कुमार तिवारी के विरुद्ध अभद्रता और मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेजे जाने की शिकायत की गई थी। कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में समय सीमा में जवाब अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने कहा गया हैं। अन्यथा उक्त के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

इन्हें भी पढ़िए –

चॉकलेट खाने से खून की उल्टियां करने लगी डेढ़ साल की बच्ची, जांच में सामने आई ये वजह

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी का ताजा भाव: सातवें आसमान पर पहुंच रहे सोने के दाम, जानें- 10 ग्राम गोल्ड का रेट…

Chhattisgarh Vyapam Exam Date: छत्तीसगढ़ व्यापम ने Exam Date में किया बदलाव, प्री. बीएड, प्री. डीएलएड समेत इन Course में प्रवेश परीक्षा के लिए नोट कर लीजिए ये डेट.!

छत्तीसगढ़ के लाखों अनियमित कर्मचारियों होंगे नियमित!.. 280000 अनियमित कर्मचारियों की इस कदम से बढ़ी रेग्युलर होने की उम्मीदें, जानें कैसे?