Chhattisgarh: ध्वज स्थापित करने किया गया भूमिपूजन, नगर वासियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

अनिल उपाध्याय
सीतापुर से फटाफट न्यूज के लिए

Surguja News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ध्वज स्थापित करने नगर में भूमिपूजन किया गया। नया बस स्टैंड के सामने गायत्री मंदिर के बाजू में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पं. सुनील तिवारी ने राधेश्याम अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल के हाथों ध्वज स्थापना के लिए भूमिपूजन कराया गया।

भूमिपूजन के बाद चयनित स्थल पर चबूतरा निर्माण का काम प्रारंभ हो गया है। चबूतरा निर्माण के बाद यहाँ राम जी का 61 फिट ऊँचा भगवा ध्वज स्थापित किया जायेगा। इस अवसर पर पितांबर अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, निप्पी, सदानंद गुप्ता, नटवर गुप्ता, राजेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पिंटू, विष्णु अग्रवाल, आशु अग्रवाल, दिव्यप्रकाश मिस्त्री, रोहन अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, बृजेश गुप्ता समेत काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।