सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
सरगुजा: ग्राम चलता के इंडोर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय ओपन चैलेंज बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब धरमजयगढ़ के रुद्र यादव एवं प्रशांत चेनानी की जोड़ी ने अपने नाम किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट के उपविजेता रहे अंबिकापुर के अथर्व प्रताप सिंह एवं सार्थककांत थॉमस की जोड़ी को पराजित करते हुए यह चैंपियनशिप अपने नाम की। तीसरा स्थान वैभव जायसवाल एवं एलिसन थॉमस अंबिकापुर एवं चौथा स्थान निशांत सोनी एवं विक्रांत सोनी सीतापुर ने हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र पांच बार के नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी रुद्र यादव रहे। जिन्होंने पूरे मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। फाइनल मुकाबले में भी उन्होने अपनी जोड़ीदार के साथ मैच पर अपनी पकड़ बनाये रखी और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। फाइनल मैच के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि भाजपा नेता भारत सिंह सिसोदिया अंबिकेश केशरी शैलेष सिंह समेत अभय त्रिपाठी विनीत जायसवाल उपस्थित थे।
मैच समापन पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबिकेश केशरी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल के जरिये खिलाड़ी खुद को स्वस्थ एवं फिट रखता है। आज कई ऐसे नाम है जो खेल के जरिये राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद की पहचान बना चुके है। चलता जैसे गाँव मे खेल की इतनी सुविधा और अवसर वाकई तारीफ के काबिल है।
भाजपा नेता भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि खेल आज कई मायने में महत्वपूर्ण हो गया है। खेल के जरिये जीवन मे अनुशासन के साथ जीने की कला विकसित होती है। हम खुद को खेल के जरिये इतना मजबूत बना लेते है कि हर विषम परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर लेते हैं। आज खेल के जरिये खिलाड़ी अपनी पहचान स्थापित करने के साथ जीवन मे हर वो सुख सुविधा हासिल कर लेते है। जिसके बारे में एक आम इंसान कभी सोच भी नही सकता है। इसलिए जीवन मे खेल को बहुपयोगी बनाइये और ढेर सारा नाम कमाइए।
इस टूर्नामेंट के आयोजक जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह ने कहा कि चलता में हमेशा खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहता है। इसके पीछे यही मंशा रहती है कि बाहर से अच्छी टीमें प्रतियोगिता का हिस्सा बनती है। जिससे क्षेत्र के स्थानीय खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों को मौका मिलता है ताकि वो अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सके। मैं हमेशा खेल को बढ़ावा देता रहा हूँ आगे भी ऐसे प्रतियोगिता के जरिये बढ़ावा देता रहूँगा। अंत मे अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी दस हजार नगद एवं प्रशस्ति पत्र, उप विजेता को ट्रॉफी सात हजार नगद प्रशस्ति पत्र एवं तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को ट्रॉफी चार हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी टीमो के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक शिवभरोष बेक ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अनंतदेव सोनी, सिद्धार्थ उपाध्याय, वाशु अरविंद गुप्ता, मयंक त्रिपाठी, विक्रांत सोनी, निशांत सोनी, पानु अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने सहयोग प्रदान किया।