होली में नकली खोवा और मावा से बनी मिठाई खपाने की आशंका पर प्रशासन का छापा…

अम्बिकापुर..त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री बढ़ने की आशंका रहती हैं। जिसमें सीमावर्ती राज्यों से मिलावटी खोवा, मावा कुन्दा इत्यादि खाद्य के आपूर्ति होती हैं। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता हैं।

इसी क्रम में कलेक्टर विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में और खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक के निर्देशानुसार जिला सरगुजा के समस्त मिठाई दुकानों का सतत एवं सघन निरीक्षण किया जा रहा हैं। मिलावट की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आर. देवांगन एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशान्त कुमार तिवारी तथा टीम द्वारा घड़ी चौक के पास स्थित मेसर्स पंचशील स्वीट्स एवं रिंग रोड के पास स्थित मेसर्स दो भाई मिठाई वाले से रसगुल्ला, मेसर्स शिवम स्वीट्स से बेसन लड्डू, मेसर्स कार्तिक होटल से बालू शाही, अंकूर फ्लोर मिल  से आटा, मेसर्स संतोष होटल से बेसन लड्‌डू, मेसर्स रॉय स्वीट्स से पेड़ा का नमूना लेकर परीक्षण एवं विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाडी रायपुर भेजा गया हैं।

बता दें कि, राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाडी, रायपुर से परीक्षण एवं विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला वाहन से अन्य मिष्ठान प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच की जा रही हैं। खाद्य पदार्थों के अमानक पाए जाने पर मौके पर ही खाद्य पदार्थ के विनष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही हैं।

इन्हें भी पढ़िए –

CG-दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा की Time Table बदली, अब इस दिन से होगी एग्जाम्स, इस वजह से हुआ बदलाव

Liquor Shop closed: छत्तीसगढ़ के सभी शराब दुकान रहेंगे बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया ऐसा निर्णय

अनियमित-संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर Supreme Court ने लगाई ठप्पा, सभी होंगे रेगुलर.!

सरकारी नौकरी का मौका: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इस राज्य में निकली 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन

Big Breaking: छत्तीसगढ़ पीएससी प्रारंभिक परीक्षा  रिजल्ट जारी, इतना होगा कट ऑफ, इस दिन से होगा Mains Exam, डायरेक्ट इस Link से देखें अपना Result

CG BREAKING: राज्य सरकार ने छुट्टी को लेकर जारी किया संशोधित आदेश, अब इस दिन रहेगा छुट्टी, GAD ने किया जारी आदेश…