आरटीओ की अनदेखी के कारण अब तक तकनीकी रुप से अनफिट बसे शहर मे स्कूली बच्चो का परिवहन कर कर रही थी,, लेकिन उच्चाधिकारियो के निर्देष पर अब जिले के सभी स्कूलो बसो के फिटनेस का कार्य कराए जाने की योजना बन चुकी है, जिसके तहत कल 13 जुलाई को सभी स्कूल बसो का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। खास बात ये है कि इस फिटनेस टेस्ट के पहले जिला परिवहन कार्यलाय के सभी स्कूल प्रबंधको को इस बात की नोटिश दी गई थी, कि वो समय रहते अपने बसो मे सीसीटीव्ही कैमरा ,जीपीआरएस और स्पीड गवर्नेंस जैसे सिस्टम लगा लेगे।
जिसके बाद स्कूल प्रबंधको ने इस तकनीक को बसो मे लगाने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी, लिहाजा आरटीओ विभाग की ओर से दिया समय कल पूरा हो रहा। ऐसे मे अगर कल सामूहिक रुप से होने वाले फिटनेस टेस्ट मे अगर कोई भी स्कूल बस अनफिट पाई जाएगी ,तो विभाग की ओर से उनका परमिट निरस्त किया जा सकता है।