सीनियर सिटिजन फोरम राईट्स के तत्वाधान मे 7 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन…

अम्बिकापुर

सीनियर सिटिजन फोरम सिविल राईट्स व श्री अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के तत्वाधान् में आयोजित 7 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन स्थानीय अग्रसेन भवन में वृक्षमित्र ओपी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के तौर पर लक्ष्मण अग्रवाल व घनष्याम अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे।
निःषुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में राष्टीय अंतराष्टीय पुरस्कारों से सम्मानित डाँ. सुरेन्द्र वर्मा मुख्य चिकित्स व परामर्ष दाता के रूप में 7 दिनों तक लोगों को अपनी सेवायें देंगे। उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाँ. सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि सिरदर्द आज यह हर घर की हर वर्ग की बीमारी हो चुकी है, किन्तु हम इसे सामान्य तौर पर मानकर दवा दुकान से कोई भी दर्द निवारक दवा लेकर काम चला लेते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि 90 प्रतिषत सिरदर्द का कारण हमारी पेट से जुड़ी बीमारी है, पेट में दर्द रहना, पेट में खिंचाव आना, पेट में गैस बनना, पेट साफ नहीं होना ये सभी बिमारी ही सिरदर्द को न्यौता देते हैं, उन्होंने गैस व पेट से संबंधित बिमारी के रोकथाम के लिये गुड़ sivir 2के काले सिरे का उपयोग तथा सफेद आलु के उपयोग के विषय में षिविर में उपस्थित लोगों को बताया। इस दौरान डाँ. वर्मा ने किडनी फेलियर, लीवर, गाल ब्लेडर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैन्सर, अस्थमा, आर्थाराइटिस जैसे कई आसाध्य बिमारी से बचने तथा उसके प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा निदान के विषय में बताया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओपी अग्रवाल ने बताया कि आज छोटी-छोटी उम्र में बड़ी बिमारीयां हो जाती है और हम छोटे से उम्र से दवा का सेवन करने लगते हैं और उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई दवाओं के साईड-इफेक्ट की और कई तरह की समस्याएं आ जाती है, इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि जहां तक हो सके गम्भीर से गम्भीर बिमारियों का ईलाज आयुर्वेदिक, प्राकुतिक चिकित्सा द्वारा करायें। अजय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे षिविरों से लोगों को लाभ मिलता है, निःषुल्क षिविरों के आयोजन से निर्धन वर्ग के लोगों को भी काफी राहत मिलती है, अतः ऐसे षिविर हमेषा आयोजित होने चाहिए। इस अवसर पर सीताराम अग्रवाल, महेन्द्र सिंह बग्गा, अरविन्द सिंघानियां, लखीराम अग्रवाल, रमेष अग्रवाल, अषोक अग्रवाल, अषोक गोयल, हेमंत सिन्हा, रामअवतार अग्रवाल, निजामुद्दीन, राम किषन अग्रवाल, विनोद गोयल, अजय केडिया, महजबी बेगम, यास्मिन खातुन, सुधा गोयल, ललिता अग्रवाल, ममता गर्ग, श्रेया अग्रवाल सहित काफी संख्या में आमजन षिविर का लाभ लेने उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय केडिया ने किया।