अम्बिकापुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी एवं गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के ’’अखण्ड भारत एवं भारत की एकता’’ सम्बन्धित कार्यक्रम को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का स्वरूप दिया गया है, जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण देश से पवित्र मृदा एवं लौह संग्रहण किया जाना है एवं सम्पूर्ण देष के इस योगदान से गुजरात में एकता स्वरूप के रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा का निर्माण करना है।
भारतीय जनता पार्टी के इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 20 लरंगसाय वार्ड में भी इस कार्यक्रम को दो चरणों में पूर्ण किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में स्थानीय एवं भा.ज.पा के वरिष्ट कार्यकर्ता नितिनकांत दत्ता के नेतृत्व में संगठन के एवं स्थानीय वार्ड वासीयों द्वारा समस्त वार्ड का भ्रमण कर अखण्ड भारत हेतु हस्ताक्षर अभियान एवं एकता स्वरूप सरदार
बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा हेतु लौह संग्रहण किया गया, नितिनकांत दत्ता व वार्ड वासियों द्वारा भ्रमण कर स्थानीय देवगुडी मंदिर एवं महामाया मंदिर से मृदा भी संग्रहीत की गयी । इसी कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्थानीय वार्ड वासियों को नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम का स्वरूप एवं इस प्रतिमा की महत्ता को दिखाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में नितिनकांत दत्ता द्वारा वार्ड वासियों से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री एवं उनके इस अखण्ड भारत निर्माण कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की गयी । इस कार्यक्रम में भा.ज.पा के नितिनकांत दत्ता ,निलेष सिंह ,नकूूल सोनकर ,सतीष सिंह ,सौरभ चखियार ,संजय ,सतीष षर्मा ,अमोग कष्यप, वेेदांत तिवारी, पंकज सूर्यवंषी ,दीपक कष्यप, रंजीत कष्यप, रोहीत सोनी , विजय मिंज, पवन कुमार गुप्ता, कृष्णा विष्वकर्मा सहित भारी संख्या मंे वार्डवासी उपस्थित थे।