अम्बिकापुर
- सरगुजा आईजी ने किया शुभारंभ
- रेंज के चार जिलो की पुलिस टीम ले रही है हिस्सा
- 1-3 मार्च तक आयोजित है पुलिस खेलकूद
- मुख्यमंत्री रमन सिंह करेंगे समापन
पुलिस अधीक्षक सरगुजा प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 01.03.2014 को रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री टी.जे.लांगकुमेर, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के करकमलों से स्थानीय गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में हुआ। रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में सरगुजा पुलिस, कोरिया पुलिस, जशपुर पुलिस, बलरामपुर पुलिस तथा सूरजपुर पुलिस की टीमें भाग ले रही हैं। रेंज स्तरीय खेल का शुभारंभ करते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को अपनी ड्यूटी के साथ-साथ खेल की महत्वता एवं खेल से शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने की बात कही। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. द्वारा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलकर अपने जिला का नाम गौरवान्वित करने की बात कही। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, व्हालीबाल, हाँकी तथा एथलेटिक्स सम्मिलित हैं। प्रतियोगिता का प्रथम फुटबाल मैच सरगुजा पुलिस एवं जशपुर पुलिस के मध्य खेला गया, जिसमें सरगुजा पुलिस की टीम 5-0 से विजयी रही।
तीन दिवसीय (01.03.13 से 03.03.13 तक) रेंज स्तरीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का समापन दिनांक 03.03.2014 को माननीय मुख्यमंत्री डाँ.रमन सिंह, छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा के मुख्य आतिथ्य में होगा।