सरगुजा
पुलिस अधीक्षक सरगुजा से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर सरगुजा जिला के समस्त थाना,चौकी क्षेत्र के किरायादारों एवं मुसाफिरों का चेकिंग अभियान जारी है। चुनाव आयोग के निर्देशासनुसार जो व्यक्ति इस क्षेत्र का मतदाता नहीं होगा, वह दिनांक 22.04.2014 के शाम 05.00 बजे के बाद बिना किसी वैध कारण के उस क्षेत्र मे नहीं रह सकता है।
पुलिस अधीक्षक के इस निर्देश के पालन में अम्बिकापुर शहर के समस्त थाना ,चौकियों में 03 उप पुलिस अधीक्षक, 25 उप निरीक्षक एवं 100 प्रधान आरक्षक, आरक्षक की विशेष टीम गठित की गई है जो शहर के सभी आबादी क्षेत्रों में घर-घर जाकर चेकिंग अभियान किया चलाया जा रहा है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से क्षेत्र में रहने पर पता चलने पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से उन्हें जिला क्षेत्र से बाहर किया जावेगा। इसी प्रकार जिला सरगुजा के अंतर्गत थाना सीतापुर, बतौली, धौरपुर, लुण्ड्रा, दरिमा, लखनपुर, उदयपुर, कमलेश्वरपुर तथा अन्य समस्त चैकी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं मुसाफिर चेकिंग की कार्यवाही हेतु प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति जो बाहरी क्षेत्र का हो, उसके रूकने पर तत्काल सूचना संबंधित थाना,चौकी में दें ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।