सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने नक्सल प्रभावित गांवो को किया दौरा..

सरगुजा(अंबिकापुर) 

  • सरगुजा एसपी सुंदरराज पी ने किया नक्सल प्रवाहित गांवो का दौरा
  • लोकसभा चुनाव मे निर्भिक होकर मतदान करने के लिए ग्रामीणो को किया जागरुक
  • पुलिसकर्मीयो के मतदान सुनिश्चित करने की भी बन रही रुपरेखा

 

आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सीमावर्ती इलाकों में स्थिति मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के साथ-साथ मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कराने हेतु विश्वास दिलाने के उद्देश्य से sp surguja visit in naxsal areaपुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मतिरंगा, मरिया, चितकालो, बिनिया, केदमा, तिरकेला इत्यादि जगहों पर भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिये गये। चुनाव के दौरान सुरक्षा बल की तैनाती, संदिग्ध व्यक्तियों तथा असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती इलाकों में सूचना तंत्र मजबूत किये जाने हेतु उपाय के बारे में विस्तृत रूप से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफिंग की गई।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान दिनांक 24.04.2014 को मतदान केन्द्र, पेट्रोलिंग एवं अन्य चुनाव संबंधी ड्यूटी में तैनात sp surguja visit in naxsal area 1सुरक्षाकर्मियों को पालन किये जाने वालेStandard Operating Procedure (SOP) के बारे में भी निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उक्त क्षेत्रों के ग्रामीणों से भी संपर्क कर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु आवश्यक समझाईश दी गई।
आगामी लोकसभा मे ड्यूटी मे तैनात पुलिसकर्मी भी कर सकेंगे मतदान…   

आगामी चुनाव में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी निर्वाचन प्रमाण पत्र/डाक मत पत्र के माध्यम से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।