अम्बिकापुर
- नक्सलियो की विचारधारा की खिलाफत के लिए चर्चित है समाजसेवी राजेश सिंह सिसोदिया
- सोनी सोरी मामले मे भी उन्होने सोरी के खिलाफ व्यक्त किए थे अपने विचार
- कई संगठनो के निशाने मे है समाजसेवी राजेश सिंह सिसोदिया..
- मोबाईल पर रिकार्डिंग के आधार पर सिसोदिया ने की जान से मारने की शिकायत
- गांधीनगर पुलिस मामले की विधिवत जांच के बाद एफआईआऱ दर्ज करने की कर रही है बात
नंगे पांव सत्याग्रह करने के लिए चर्चित शहर के समाजसेवी राजेश सिंह सिसोदिया को मोबाईल पर जान से मार देने की धमकी मिली है। राजेश सिंह सिसोदिया ने इस संबध मे मोबाईल रिकार्डिंग के आधार पर शहर के गांधीनगर थाने मे अपनी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल जांच के बाद एफआई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि समाजसेवी राजेश सिंह सिसोदिया ने बाबौली गांव के ग्रामीण के साथ सरगुजा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से ये शिकायत की थी, कि धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाबौली के ग्रामीणो के साथ ही गांव के गोचर भूमि पर कंही बाहर से आकर बसे भोला जायसवाल ने कब्जा कर लिया है। इसलिए उस जमीन से भोला जायसवाल को बेदखल कर ग्रामीणो को हक उनको दिलाया जाए।
जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले मे अपनी कारवाही शुरु ही की थी, कि मामले से जुडे भोला जायसवाल ने इस बेदखली की कारवाही की शुरुआत से क्षुब्द होकर , समाजसेवी राजेश सिंह सिसोदिया को उनके निवास मे आकर जान से मारने की धमकी दे डाली। इतना ही नही तकरीबन 9 मिनट तक धमकी के इस सिलसिले मे भोला जायसवाल की पत्नी ने भी सिसोदिया को मरवा देने की धमकी। सारी बाते राजेश
सिंह सिसोदिया ने मोबाईल रिकार्डिंग के आधार पर हमे बताई।
इधर मामले की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस ने अभी तक शिकायत के आधार पर ना ही कोई जांच की है,, और ना ही पुलिस ने मामले मे कोई एफआईआर किया है, पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के बाद ही एफआईआऱ करना संभव है। हांलाकि इस मामले को लेकर और भोला जायसवाल के ऐसे कृत्यो की शिकायत सिसोदिया ने पहले भी आला अधिकारियो से की है, ,और अब जब जान से मारने की धमकी मिली है, तो समाजसेवी राजेश सिंह सिसोदिया ने फिर से पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाने की बात कही है।
सिसोदिया के मुताबिक भोला जायसवाल के अलावा धौरपुर क्षेत्र के कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उनकी जान के दुश्मन बने हुए है, और भोला जायसवाल ने उन्ही नेताओ की सह पर ये साहस किया है,, लिहाजा ऐसे आरोपो के साथ श्री सिसोदिया ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।