अम्बिकापुर
01 अप्रैल 2014
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत् मतदाताओं को जागरूक करने के उदेष्य से विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से विविध कार्यक्रम का जिले में संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत अम्बिकापुर विकासखण्ड में संचालित ईंट भटठों एवं मनरेगा कार्यस्थल में कार्यरत श्रमिकों को मतदाता जागरूकता के संबंध में चर्चा कर आवष्यक समझाईष देते हुए उन्हे मतदान के प्रति जागरूक किया गया। श्रमिकों को बताया गया कि लोकतंत्र में उनकी भी भागीदारी आवश्यक है। जिससे उनके हितों के लिए कार्य योजना बनाया जा सके। स्वीप के नोडल अधिकारी श्री के.पी. दीक्षित ने बताया कि ग्राम पंचायत थोर में संचालित ईंट भटठा के मजदूरों के पास फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र है तथा वे सभी 24 अप्रैल को मतदान दिवस में अवष्य मतदान करेंगे। श्रमिकों ने मतदान करने तथा अपने आसपास के श्रमिक साथियों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। अभियान के अन्तर्गत जिला लोक शिक्षा समिति के सहायक परियोजना अधिकारी श्री गिरीष गुप्ता, ग्राम सचिव संदीप शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक श्री राम प्रसाद राजवाडे़, प्रेरक श्री दिलीप यादव एवं श्री बाबु साहू उपस्थित थे।