विद्याचरण की प्रथम पुण्यतिथि पर कांग्रेसियो ने दी श्रर्दाजंलि…

surguja congress
surguja congress

अम्बिकापुर

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. विद्याचरण शुक्ल की प्रथम पूण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में कांग्रेसजनों ने उनकी छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

स्व. विघाचरण शुक्ल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि झिरम घाटी नक्सली हमले में घायल होने के बाद वे लगातार जख्मों से लड़ते रहे किन्तु नियती का कुछ और ही मंजूर था और विद्या भैया आज हम सब के बीच नहीं हैं। विद्या भैया मिलनसार प्रवृत्ति के एक ऐसे नेता थे जो एक बार उनके पास गया वह उनका ही होकर रह गया। श्री पाठक ने स्व. विद्याचरण शुक्ल को छत्तीसगढ़ का माटीपुत्र जननेता बताते हुए कहा कि पार्टी में उनकी कमी कभी पुरी नहीं होगी, किन्तु यह भी सत्य है कि उनके जैसा जननेता अपने क्षेत्र के लोगों के लिये पार्टी के लिये मर मिटने वाले हमेशा नहीं आते। श्री पाठक ने कांग्रेसजनों से स्व. शुक्ल के जीवन से नेतृत्व क्षमता के गुरू सिखने का आह्वान किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल की प्रथम पूण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक दुबे, महामंत्री जेपी श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, प्रभात रंजन, निरंजन राय, रविन्द्र टूटेजा, कृष्णा गुप्ता, अनिमेष सिन्हा, इन्द्रजीत सिंह धंजल, वर्षा सोनी, विकास सिंह, हमीदा बानो, रसीदा बानो, इश्तियाक बउवा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
आशीष वर्मा