एनएच 130 के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलवाने, ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन..

अम्बिकापुर/ उदयपुर_(क्रांति रावत). कलेक्टर सरगुजा के उदयपुर प्रवास के दौरान रेस्ट हाउस उदयपुर मे झिरमिटी एवं डोकेननारा के ग्रामीणो ने कलेक्टर से मुलाकात कर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग मे प्रभावित निजी भूमि के मुआवजा के देरी के संबंध मे चर्चा की जिसपर कलेक्टर सरगुजा द्वारा पहल कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल मुआवजा भुगतान के निर्देश दिये गये.

ग्रामीणों से प्राप्त जानकरी के अनुसार मई 2016 मे ही अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के संबंध मे इश्तहार प्रकाशित कर अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गइ थी. इस बीच मई 2019 के मध्य इश्तहारों का प्रकाशन किया जा कर भू अर्जन अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा मई 2019 मे अवार्ड भी पारित कर दिया गया , बिना मुआवजा भुगतान किये सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है. परंतु लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

अधिकारियों का चक्कर लगा कर ग्रामीण थक गये है. कोई सुनता ही नही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर अपना पल्ला झाड रहे है. राष्ट्रीय राजमार्ग भू अर्जन अधिकारी पर और भू अर्जन अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों पर पर दोषारोपण कर रहे हैं। इस तरह मुआवजा अटका हुआ है. कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया है कि इसका तत्काल निराकरण करवायेंगे.