यदि कांग्रेस की मांग पर सरकार राषन कार्ड की जांच करा रही है तो कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल अन्य मांगों पर मुख्यमंत्री मौन क्यों हैं ?….नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव

.. राज्य सरकार राषन देने में विफल रही है

.. माफिया भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने

राषन की कालाबाजारी

 

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य सरकार राषन देने में विफल रही है। अपनी नाकामी छिपाने के लिये राषन कार्ड की जांच के बहाने लोगों को बेवजह परेषान किया जा रहा है। यदि कांग्रेस की मांग पर सरकार जांच करा रही है तो कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल अन्य मांगों पर मुख्यमंत्री मौन क्यों हैं ?

श्री सिंहदेव ने रमन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी लाभ तथा राषन माफिया भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिये पहले बड़ी संख्या में राषन कार्ड बना कर राषन की कालाबाजारी की गई। अब सरकार कार्ड की जांच के बहाने गरीबों को परेषान कर रही है। अपनी नाकामी छिपाने के लिये भाजपा सरकार राषन कार्ड की जांच नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की मांग पर किये जाने का दुष्प्रचार कर रही है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने राषन दुकान चलाने वाले भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी रूप से बड़ी संख्या में रखी गई कार्डों की जांच कराने और बल्कि आगे की कार्यवाही करने की मांग उठायी थी। सरकार फर्जी राषन कार्ड की जांच के बहाने पात्र लोगों को नाहक परेषान कर रही है।
यदि सरकार की मंषा साफ है और कांग्रेस की मांग पर सरकार संवेदनषीलता दिखा रही है तो उसे कांग्रेस की ओर से रखी गई अन्य मांगों धान का समर्थन मूल्य 2100 प्रति क्विंटल करने, सम्पत्ति, समेकित कर, बिजली और पानी की दरें भी आधी करने की घोषणा करनी चाहिए ? अन्यथा यह समझा जाएगा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस नेता श्री टीएस सिंहदेव के ऊपर दोषारोपण कर रही है। कार्ड की जांच के नाम पर पात्र राषन कार्ड धारियों को बेवजह परेषान करने का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी।