अम्बिकापुर
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपाट में बाहर से आने वाले पर्यटकों को आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन देने हेतु पर्यटन सुविधा केन्द्र का शुभारंभ जल्द से जल्द किया जावेगा। प्रायः यह देखने में आता है कि मैनपाट में पहुंचने वाले पर्यटकों को क्षेत्र की पर्यटन स्थल की पर्याप्त जानकारी नहीं होने के फलस्वरूप उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर प्रदेश के बाहर जिलों से आने वाले पर्यटकों को सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण वे कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की देखने से वंचित रह जाते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये मैनपाट के कमलेश्वरपुर नया बस स्टैण्ड परिसर में एक पर्यटक सुविधा केन्द्र प्रारंभ किया जावेगा।
इस सुविधा केन्द्र में क्षेत्र की पर्यटन स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ स्वल्पाहार के लिये कैंटीन की व्यवस्था एवं शौचालय इत्यादि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। क्षेत्र की टाईगर प्वांइट, मेहता प्वाइंट, दलदली, तिब्बती कैम्प, तिब्बती मंदिर एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भ्रमण करने के लिये एक विशेष रूप से सुसज्जित एक टैक्सी सेवा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। टैक्सी का ड्राइव्हर पर्यटन स्थलों के गाईड के रूप में भी काम करेगा, जिन-जिन पर्यटकांे को टैक्सी सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं वे अपनी वाहन पर्यटन सुविधा केन्द्र में पार्किंग कर टैक्सी की निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरांत टैक्सी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थलों टाईगर प्वांइट, मेहता प्वाइंट, दलदली में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा पर्यटक की सुविधा हेतु चाय-नाश्ता का कैंटीन प्रारंभ किया जावेगा, ताकि मैनपाट आने वाले पर्यटकों को सही मार्गदर्शन के साथ मूलभूत सुविधा प्राप्त हो सके, जिससे वे प्रकृति की मनोरम कृति का आनंद उठा सकें। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कलेक्टर सरगुजा से चर्चा उपरांत दिनांक 06.07.2014 को स्थानीय जनप्रतिनिधि, तिब्बती कैम्प के प्रतिनिधि, तहसीलदार, थाना प्रभारी मैनपाट एवं सभी संबंधितों के साथ स्थल निरीक्षण करके इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।