महिला बाल विकास अधिकारी ने नौनिहालो के परिजनो को दी पोषण की जानकारी..

DILDAAR SINGH MARAWI,सरगुजा, अम्बिकापुर,महिला एंव बाल विकास विभाग
DILDAAR SINGH MARAWI
नन्हे बच्चों के लिए पोषण की जानकारी
अम्बिकापुर 12 फरवरी 2014
नवा-जतन योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री दिलदार सिंह मरावी द्वारा लखनपुर बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिनकरा मंे 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवार में जाकार बच्चों के आवश्यक देखाभाल, भोजन एवं स्वास्थ्य तथा पोषणयुक्त आहार से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। गौरतलब है कि 12 फरवरी  को बिनकरा ग्राम में चिन्हिंत 6 माह से 6 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों में 5 मध्यम कुपोषित तथा 1 गंभीर कुपोषित बच्चा पाया गया। वर्तमान मंे 17 कुपोषित बच्चों को सामान्य स्तर पर लाया जा चुका है तथा शेष 6 कुपोषित बच्चों को सामान्य स्तर पर लाने के लिए पर्यवेक्षक श्रीमती आशो तिर्की को निर्देशित किया गया है।