अम्बिकापुर। कलेक्टर आर. प्रसन्ना द्वारा नव निर्मित महामाया मंदिर व नवागढ़ मार्ग के सड़को की गुणवत्ता की जांच कराई गई। जांच में चार दिन पूर्व बने नवागढ़ सड़क के गुणवत्ता को लेेकर कलेक्टर ने खासी नाराजगी जताई। वहीं महामाया मंदिर मार्ग की सड़क के भी जांच करई व जांच के दौरान निकाले गए सेम्पल्स को मोबाईल लैब भिजवाया। कलेक्टर ने नवागढ़ सड़क का पुनः डामरीकरण किए जाने के निर्देष दिए।
कलेक्टर आर. प्रसन्ना द्वारा महामाया मंदिर से खैरबार पर पीएमजीएसवाई के मोबाईल लैब को तत्काल बुलवाकर सड़क की खुदाई कराकर वहां की सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराई गई। इसके अलावा नवागढ़ रोड़ में भी कलेक्टर द्वारा खुदाई कराई गई जिसमें की निर्माण के साथ भारी अनियमित्ता बरतने की बात सामने आई।
कलेक्टर ने नवागढ़ रोड़ पर पुनः डामरीकरण का कार्य करने के साथ-साथ खैरबार रोड़ में और भी जांच के निर्देष दिये है। जांच के दौरान ठेकेदार द्वारा प्राइमर कुटिंग नही किए जाने के साथ ही घटिया क्वालिटी के मसाले का उपयोग करने की भी बात सामने आई।
अम्बिकापुर से इमरान रजा की रिपोर्ट
https://fatafatnews.com/?p=3736
नौकरी के नाम पर लोगों को चुना लगाने वाला पहुंचा सलाखों के पिछे,,,, देखे यह खबर