धर्मगुरू दलाई लामा का 79वां जन्मदिवस मनाया गया……

अम्बिकापुर

धर्मगुरू दलाई लामा का 79वां जन्मदिवस रविवार को मैनपाट के तिब्बती कैम्प नंबर-1 में उत्सवपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तिब्बती समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने तिब्बती सभ्यता और संस्कृति पर आधारित मनम¨हक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए,, उन्होंने समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया।dalai lama birthday 2dalai lama birthday 4
गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी तिब्बती समुदाय मैनपाट द्वारा कैम्प नंबर-1 में धर्मगुरू दलाई लामा का जन्मदिवस उत्सवपूर्ण माह©ल में मनाया गया। कार्यक्रम में सरगुजा एसपी सुंदरराज पी और तिब्बती कैम्प लीडर श्री नोरबौर ने सबसे पहले धर्मगुरू दलाई लामा के स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु की कामना के साथ केक काटा, तत्पश्चात समाज के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तिब्बती सभ्यता, संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित जन मंत्रामुग्ध हो उठे। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे तिब्बती बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। एसपी सुंदरराज पी ने इस अवसर पर अपने उद्ब¨धन में कहा कि मेहनतकश और शांत सरल स्वभाव के धनी तिब्बती समुदाय के ल¨गों ने मैनपाट क¨ नया मुकाम देने में ज¨ सहय¨ग दिया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि तिब्बती समाज ने मैनपाट में शिकंजा, स्वास्थ्य और उन्नत तथा लाभकारी खेती क¨ लेकर भी स्थानीय लोगों को जागरूक करने का काम किया है। उन्होंने दलाई लामा के जन्मदिवस पर समाज के ल¨गों क¨ बधाई देते हुए कहा कि मैनपाट में निवासरत तिब्बती समाज के ल¨गों क¨ बेहतर सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराने पुलिस तथा जिला प्रशासन कटिबð है। आपसी प्रेम-भाचारा के साथ समाजहित में किए जा रहे कार्यक्रमो की एसपी ने जमकर सराहना की। समारोह में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय य¨गदान देने वाले तिब्बती समाज के प्रतिभावान बच्चों, युवाओं क¨ पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में तिब्बती समाज मैनपाट के सचिव श्री वागडू, मैनपाट टीआई सुरेश भगत के साथ मैनपाट के जनप्रतिनिधि और तिब्बती समाज के ल¨ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।