डीएचए कप के दूसरे सेमीफाईन मे ट्रायबल टायगर विजयी.. फाईनल मैच मे सरगुजा पुलिस से होगी भिंडत

AMBIKAPUR DHA CUP HOCKEY TURNAMENT
AMBIKAPUR DHA CUP HOCKEY TURNAMENT

अम्बिकापुर

जिला हाँकी संघ द्वारा आयोजित डीएचए कप के दूसरे सेमीफायनल में ट्रायबल टाईगर ने सेंट जेवियरस की टीम को 4-1 से हराकर ट्रायबल टाईगर ने फायनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आज के शुरूआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर भाजपा नेता भारत सिंह सिसोदिया ने शुरू किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आने वाला समय सरगुजा हाँकी के लिये काँफी उज्जवल है और राजनांदगांव की तरह ही इस संभाग के जन प्रतिनिधियों के प्रयास से यहां भी एक अच्छा हाँकी ग्राउण्ड जल्द ही बनेगा और डीएचए कप ही नहीं बल्कि अंतराष्टीय स्तर के मैच भी इसी ग्राउण्ड पर खेली जायेगी। उन्होंने ट्रायबल टाईगर की जीत व फायनल पर प्रवेष पर उन्हें बधाई देते हुए आगे भी खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया।

दूसरे सेमीफायनल में ट्रायबल टाईगर ने शुरू से ही सेंट जेवीयर्स पर दबाव बनाये रखा और आक्रामक खेल का प्रदर्षन करते हुए अपनी विपक्षी टीम को 4-1 से रौंदते हुए फायनल में जगह बनाई। ट्रायबल टाईगर की ओर से पहला गोल 11वें मिनट में संदीप के द्वारा किया गया। पहले हाँफ तक ट्रायबल टाईगर 1-0 से आगे रही और फिर हाँफ के ट्रायबल टाईगर ने तो गोल की झड़ी ही लगा दी 40 वें मिनट में अनिल ने, 52 वे मिनट में सागर तथा 58 वें मिनट में अजय केरकेट्टा ने गोल किया वहीं सेंट जेवियरस की ओर से एकमात्र गोल 54 वें मिनट में पंकज ने किया। इस दौरान बीपी पाण्डेय, परमेन्द्र बहादुर, अनीष सिंह, आषीष वर्मा, राजू दीक्षित, राजेष उपाध्याय, प्रदीप एक्का, जीतन पैकरा, बी मिंज, एल्बीस लकड़ा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मैच में एम्पायर जीवेन्द्र तिग्गा, प्रकाष तिग्गा व अरविन्द बेक रहे तथा रेफरी संदीप खलखो, नोर्बट तिर्की थे। उक्त जानकारी जिला हाँकी संघ के सचिव राजेष सिंह काकू ने दी।

 

फायनल मैच

जिला हाँकी संघ द्वारा आयोजित डीएचए कप का फायनल मैच 25 जनवरी को सरगुजा पुलिस व ट्रायबल टाईगर के बीच खेला जायेगा।
सचिव राजेष सिंह ने बताया कि सुपर संडे लीग हेतु 10 टीमों का चयन किया गया था और उसी के आधार पर फिक्सर जारी किये गये थे, किन्तु पिछले कुछ दिनों से कई और टीमों ने सम्पर्क किया है और सुपर संडे लीग मैच में हिस्सा लेना चाहते हैं अतः अब सुपर संडे लीग मैच हेतु रजिस्टेषन की तिथि बढ़ाकर 28 जनवरी कर दी गई है और पुराने फिक्सर के आधार पर अब मैच न होकर नये रूप में होगा। 28 जनवरी के बाद इसके फिक्सर जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि लगभग 6 और टीमें हिस्सा ले सकती हैं, इस तरह कुल 18 या इससे अधिक टीमें संडे सुपर लीग का हिस्सा बन सकती हैं।