Exclucive: दलदल मे तब्दील एनएच मे बुलेट चलाकर निकल पडे पुलिस कप्तान … और पहुंचते ही शुरू हो गया राहत कार्य…

अम्बिकापुर.. सरगुजा एस पी एनएच 43 पर रोज लग रहे सड़क जाम की स्थिति का जायजा लेने और समझने आज खुद ही बुलट चलाकर बतौली के बेलकोटा पहुँचे गए.. इस दौरान उनके अधीनस्थ कई पुलिस अधिकारी भी दलदल बन चुकी कटनी गुमला एनएच मे मोटरसाइकिल की सवारी करते नजर आए…

बता दे की उडीसा, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र जिले से सरगुजा सम्भाग को जोड़ने वाली एनएच 43 इतना बदहाल स्थिति में है की..इस मार्ग पर रोजाना घण्टो सड़क जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है..और उसी स्थिति से निपटने पुलिस कप्तान सदानन्द कुमार वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने मौके का मुआयना करने उसी एनएच पर खुद मोटरसाइकिल से निकल पडे….उनके साथ एसडीओपी सीतापुर..थाना प्रभारी बतौली अविनाश सिंह.. यातायात प्रभारी दिलबाग सिंह मौजूद है…
वही एस पी साहब के पहल पर दलदल में तब्दील हो चुके सड़क पर आवागमन को दिनों तक बन्द करते हुए.वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ठिक किये जाने की कवायद की जा रही है.

प्लानिंग…..

प्लानिंग ये है कि इस मार्ग मे दो दिन तक वाहनो की आवाजाही के रोक कर दलदल वाली जगह पर मरम्मत कार्य किया जाएगा.. उसके बाद फिर वनवे व्यवस्था के तहत वाहनो को निकालने शुरू किया जाएगा… जानकारी के मुताबिक इस सडक मे मरम्मत कार्य के लिए प्रशासन के पास अभी 11 करोड़ रूपए आए है… जिससे ये काम किया जाएगा…