प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित
अम्बिकापुर 09 जनवरी 2014
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत सरगुजा जिले के शिक्षित बेजरोजगार युवक एवं युवतियाँ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जिला व्यापार एवं रोजगार कार्यालय अम्बिकापुर में आवेदन जमा कर सकते हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया है कि योजना के तहत 3 लाख रूपए तक की परियोजना के सेवा एवं उद्योग स्थापित करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
महाप्रबंधक ने बताया है कि योजना के तहत आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदक को आवेदन पत्र की दो प्रतियों के साथ परियोजना प्रपत्रए ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्रए ग्राम की जनसंख्याए शैक्षणिक योग्यताए जातिए निवासए जमीन का नक्शाए खसराए जमीन डायवर्सनए किरायानामाए शेड एवं भवन का इस्टीमेट एवं नक्शा आर्किटेक्ट सेए मशीनरी का कोटेशनए प्रदूषण विभाग से अनापत्तिए प्रमाण पत्र तथा 50 रूपए के स्टाम्प पेपर पर किसी अन्य विभाग से अनुदान न लेने एवं परिवार के किसी सदस्य द्वारा आरईजीपी एवं पीएमईजीपी योजना का लाभ न लेने का शपथ पत्र संलग्न करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय के कक्ष क्रमांक 8 में प्रबंधक श्रीमती टीण् तिग्गा से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
शांति समिति की बैठक 10 जनवरी को
अम्बिकापुर 09 जनवरी 2014
14 जनवरी को ईद.ए.मिलाद.उन्नवीए मकर संक्रांति एवं पोंगल पर्व मनाया जाना है। इस संबंध में 10 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुख एवं शांति समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक 11 जनवरी को
अम्बिकापुर 09 जनवरी 2014
सरगुजा जिले के समस्त शासकीय एवं नगरीय निकाय हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यों की एक दिवसीय बैठक 11 जनवरी को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर मंे आयोजित की गई है। अम्बिकापुर की प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं आरएमएसए की जिला परियोजना अधिकारी सुश्री अगस्टीना खलखो ने सभी प्राचार्यों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा है।
पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष
कार्यशाला आयोजित होंगी
अम्बिकापुर 09 जनवरी 2014
पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजनान्तर्गत वर्ष 2014.15 से 2017.18 तक परस्पेक्टिव्ह प्लान एवं वर्ष 2014.15 के लिए वार्षिक प्लान तैयार करने के लिए सरगुजाए सूरजपुर एवं बलरामपुर.रामानुजगंज जिले के सभी जनपदों में जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी। जिला पंचायत कार्यालय द्वारा कार्यशाला आयोजन हेतु जनपदवार तिथि निर्धारित कर सभी जनपद सीईओ को भेज दी गई है।