जनदर्शन मे राजस्व विभाग की शिकायतो ज्यादा…

अम्बिकापुर 10 जून 2014
  • जनदर्शन में मिले 65 आवेदन
  • कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
जिला कार्यालय में प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आवेदकों से कुल 65 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने ग्रामीण एवं आम लोगों के समस्या से संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने कहा है।
कलेक्टर जनदर्शन में अम्बिकापुर तहसील अंतर्गत बरगंवा निवासी रतियान ने पटवारी द्वारा किए गए भूमि सीमांकन को त्रुटिपूर्ण बताते हुए एसएलआर से सीमांकन कराने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। इसी प्रकार घुटरापारा निवासी भरत यादव द्वारा मानसिक रूप से निशक्त  अपनी पुत्री के लिए मेडिकल बोर्ड से विकलांग प्रमाण पत्र प्राप्त करने, केदारपुर निवासी कैलाश गुप्ता द्वारा बोर्ड आॅफ स्कूल टेक्निकल एजुकेशन बिलासपुर से उत्तीर्ण छात्रों के अंकसूची का पंजीयन नहीं करने, उदयपुर जनपद के मोहनपुर ग्राम पंचायतवासियों द्वारा विद्युत विस्तार करने, टपरकेला निवासी भरत सिंह द्वारा राशि आहरण के बाद भी हैण्डपंप खनन नहीं करने, उदयपुर के खम्हरिया निवासी श्री राजेन्द्र प्रसाद ने राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन के एक वर्ष पश्चात जांच प्रतिवेदन नहीं देने, महामाया पारा निवासी लक्ष्मण दास, श्रीमती जयमनी सहित अन्य लोगों द्वारा बिक्रीनामा निरस्त कर संबंधितों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के संबंध में आवेदन किया गया है।
सीतापुर के ग्राम पंचायत रजौटी निवासी बोधसाय, सजन राम, विलियम आदि 9 किसानों ने बिजली विभाग द्वारा दी गई डिमांड राशि का भुगतान करने में अपनी असमर्थता जताते हुए कलेक्टर से डिमांड राशि का भुगतान किसी अन्य मद से कराने के संबंध में आवेदन किया है। इसी प्रकार केदारपुर निवासी श्रीमती पे्रमलता सिन्हा द्वारा निरस्त किए गए राशनकार्ड को यथावत रखने, सीतापुर जनपद के नवापारा ग्राम निवासी पवन कुमार यादव द्वारा अपने पुत्र के हृदय में छेद का आॅपरेशन कराने, रिंग रोड़ मिशन चैक अम्बिकापुर नागरिक सत्यनारायण मिश्र, मुकेश मोहन चैरसिया द्वारा रिंग रोड़ अम्बिकापुर में मिशन चैक से मार्गदर्शन काॅलेज के गली के सामने बनी अधूरी पुलिया, सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण को पूर्ण कराने, गंगापुर खुर्द निवासी संतोष कुमार पासवान द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूल में अपनी पुत्री को प्रवेश दिलाने तथा लरंगसाय वार्ड निवासियों द्वारा वर्तमान परिसीमन में वार्ड क्षेत्र बदलने का आवेदन किया है। इसी प्रकार अन्य लोगों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों में पेयजल, हैण्डपंप लगाने, अतिक्रमण हटाने, अपने भूखण्ड का दूसरे व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करने, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आर एक्का अपर कलेक्टर श्री एनएन एक्का सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।