अम्बिकापुर 30 जून 2014
प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले जिला जनदर्षन में आज कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित जनदर्षन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगांे ने प्रभारी कलेक्टर श्री एन.एन.एक्का के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए। श्री एक्का ने आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शीघ्र निराकृत करने कहा है।
आज जनदर्षन में डिगमा ग्राम निवासी निरंजन विष्वास, संतु मण्डल एवं तपन सेन ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित नाली, सीसी रोड, पुल, सड़क आदि के निर्माण में गुणवत्ता जांच करने संबंधी आवेदन किया है। इन लोगांे द्वारा ग्राम के 7 एकड़ नजूल भूमि के मुरूम को बिचैलियों द्वारा बेचे जाने की षिकायत भी की गई है। असोला ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत के महिला सरपंच एवं उनके पति द्वारा पंचायत से निर्मित भवन को अनाधिकृत रूप से विक्रय कर देने तथा उसमें अनाधिकृत व्यक्तियों को रहने देने की जांच संबंधी आवेदन किया गया है। जनपद पंचायत उदयपुर के उप अभियंता द्वारा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.एस. रात्रे के मौखिक निर्देष पर सीईओ के कक्ष एवं बाथरूम का मरम्मत कार्य कराया गया था। मरम्मत में व्यय 21 हजार रूपए का भुगतान आज पर्यन्त नहीं हुआ है। उप अभियंता श्रीलाल मालवीय ने सीईओ उदयपुर द्वारा आज पर्यन्त भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
ग्राम पंचायत बरढोढ़ी के सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा बकमेर ग्राम में शासकीय भूमि पर रातों रात मकान बनाए जाने की षिकायत की गई है। ग्रामवासियों ने बताया है कि जिस भूमि पर मकान बनाया जा रहा है, वह भूमि गांव का चारागाह है और श्मषान घाट जाने का रास्ता है। बेजाकब्जाधारियों को समझाईष देने पर मारने-पीटने की धमकी दिए जाने की भी षिकायत गांववालों द्वारा की गई है।
उदयपुर तहसील के ललाती ग्रामवासियों द्वारा पंचायत भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्वक नहीं करने की षिकायत की गई है। उन्होंने बताया है कि निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें सीमेंट कम और बालू की मात्रा ज्यादा है। ललाती ग्रामवासियों द्वारा ग्राम की सीमा को लेकर करौंदी एवं खोन्दला के लोगों से हो रहे विवाद के निराकरण हेतु टीम गठित कर सीमांकन कराए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया गया है। लुण्ड्रा जनपद के रघुनाथपुर एवं सायर राईं के लोगांे द्वारा खसरा नंबर 246 ,247, 248 एवं 255 के अंतर्गत भूमि का सीमांकन करने तथा इन खसरा नंबर के खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग जनदर्षन में की गई है। उदयपुर जनपद के केसमा ग्राम के लोगों द्वारा वन केसमा मार्ग पर रोजगार गारण्टी योजना से सड़क सह पुलिया निर्माण के संबंध में आवेदन किया गया है। प्रभारी कलेक्टर श्री एन.एन. एक्का ने इसके अतिरिक्त मांग और षिकायतों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्काल करने के निर्देष दिए हैं। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अजीत बसंत उपस्थित थे।