चंद मिनटो मे हाथियो ने तीन को उतारा मौत के घाट.. कोयला खनन बडी वजह

अम्बिकापुर.. जिले के गर्भ मे समाया खनिज अब यहां रहने वाले लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है,, खनिज के दोहन के लिए जंगल काटे जा रहे है और जंगल नष्ट होने से जंगली जानवर गांव की ओर रूख करने पर मजबूर है,, जिससे इंसान और जानवरो के बीच अस्तित्व की लडाई समाप्त नही हो रही है और रोजाना कोई ना कोई निर्दोष इंसान जंगली जानवरों का शिकार बन रहा है… ऐसी ही एक दर्दनाक घटना कोल प्रभावित घाटबर्रा गांव मे हुई,, जहां हाथियों ने कुछ मिनटो मे ही, तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया,,

जानकारी के मुताबिक उदयपुर वन परिक्षेत्र मे इन, दिनो 17 हाथियों का दल अपने लिए महफूज ठिकाना खोज रहा है,, लेकिन इलाके के अधिकांश हिस्से मे या तो कोल खनन शुरू हो चुका है, या फिर भूर्भ से कोयला निकालने के लिए पेडों की अंधाधुंध कटाई जारी है,, और यही वजह है कि बीती रात घाटबर्रा गांव के पास पहुंचे दल के 2 हाथियों ने गांव के कई घरो को निशाना बनाया, जिसमें तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी,, मृतको मे दंपत्ति सुकुल राम और सुंदरी के साथ एक अन्य महिला कौशिल्या शामिल है,, इतना ही नही हाथियो ने आधा दर्जन घरो मे तोड फोड और खेतो को नुकसान पहुंचाया है,

 

इधर इस दर्दनाक घटना के बाद हाथियों के दल के आस पास इलाके मे होने की संभावना से अभी भी हाथियों की दबशत बरकरार है,, तो दूसरी ओर बीती आधी रात की इस घटना पर सुबह होने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम रवाना हो गई है,, वहां पहुचने के बाद शव का पंचनामा और पोस्ट मार्टम की कार्रवाई होगी,,