घर मे रखे..नशीले पदार्थों को नष्ट किया SDM ने…

अम्बिकापुर(सीतापुर: अनिल उपाध्याय)विगत पखवाड़े भर से हो रहे मूसलाधार बारिश से हुये नुकसान का जायजा लेने क्षेत्र के दौरे पर दलबल सहित निकले एस डी एम अतुल सेटे ने निरीक्षण के दौरान नशीले पदार्थ के रूप में घर मे रखे दारू-हड़िया को नष्ट कराया।मुख्य रूप से बारिश के दिनों में इससे होने वाले संक्रामक बीमारियों के कारण इसे नष्ट किया गया ताकि समय रहते संक्रमण जैसी जानलेवा बीमारियों पर रोकथाम हो सके।
           विगत पखवाड़े भर से क्षेत्र में हो रहे मूसलाधार बारिश से होने वाले नुकसान एवं मौसमी बीमारियों का जायजा लेने एस डी एम अतुल सेटे दलबल सहित क्षेत्र के दौरे पर निकले।इस दौरान वो भारी बरसात के बीच मैनपाट के ग्राम लुरेना,पैगा और ललेया पहुँचे जहाँ बहुतायत मात्रा में रहने वाले मांझी जनजाति बहुल इलाके का निरीक्षण किया और लोगो का हालचाल जानने उनके घरों तक पहुँचे इस दौरान कुछ घरों में दारू एवं हड़िया बनाया जा रहा था जबकि कुछ घरों में बनकर तैयार रखा था जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी।अधिकारियों ने वहाँ मौजूद लोगों को इसकी वजह से होने वाली संक्रामक बीमारियों का हवाला देते हुये सभी नशीले पेय पदार्थों को नष्ट कराया।इस संबंध में एस डी एम अतुल सेटे ने बताया कि प्रभावित गाँव के लोगो मे पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरूकता आई है लोगो को हड़िया दारू एवं संक्रमित पदार्थो के सेवन से बचने की समझाइश दी गयी है।इसके अलावा प्रशासन वहाँ नजरे जमाये हुये है फिलहाल  वहाँ की स्थिति अभी नियंत्रण में है।इस दौरान सी ई ओ जनपद पंचायत सुरेश्वरनाथ तिवारी पटवारी सीतापुर नरेंद्र यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
शनिवार को हुई थी एक युवक की मौत:-विगत शनिवार को ग्राम लुरेना में उल्टी-दस्त से एक युवक ने दम तोड़ दिया था।मृतक एवं उसका पूरा परिवार खेत से काम कर घर लौटा था और खाने में सभी ने कोचई पत्ता की सब्जी खाई थी और हड़िया भी पी रखी थी सम्भवतः इसी वजह से वो संक्रमण के शिकार हो गये जिस वजह से उल्टी दस्त की चपेट में आ गये और 21 वर्षीय युवक सजन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और लुरेना के अलावा पैगा ललेया आदि गाँवो में जाकर हड़िया जैसे नशीले पेय पदार्थों को नष्ट कराया।

Random Image