अम्बिकापुर
मतदान को दो दिन बचे है लिहाजा राजनैतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने लगे है,, जिसको लेकर कांग्रेस विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सोनगरा में आयोजित आमसभा मे शामिल हुए,, इस दौरान उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, कांग्रेस ने आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को हमेशा ही ख्याल रखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिये मनरेगा कानून के तहत् 100 दिन का रोजगार, स्वास्थ्य के लिये स्मार्ट कार्ड योजना के तहत् 35000 रूपये तक निःशुल्क उपचार, आवास हेतु इंदिरा आवास योजना के तहत् मकान, जमीन का मालिकाना हक दिलाने वर्षों से वन भूमि पर काबिज लोगों को वन अधिकार कानून के तहत् वन भूमि का पट्टा दिया है, कोई मां अपने बच्चे को भूखे पेट ना सुलाये, परिवार कोई भी सदस्य भूखा न रहे इसलिए खाद्यन्न सुरक्षा योजना के तहत् अनाज उपलब्ध कराया है, आम आदमी का हक सूचना का अधिकार उपलब्ध कराया। ऐसी निर्णायक कदम किसी ने यदि उठाया तो वह कांग्रेस है।
श्री सिंहदेव ने कहा कि यूपीए ने दस वर्ष के अंतराल में 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रदेश की सरकार है जिसने हर साल गरीब बढ़ाये हैं और छत्तीसगढ़ का सरकारी आकड़ा यह कहता है कि गरीबों की संख्या लगातार बढ़ी है। व्यक्ति व परिवार से ज्यादा राशन कार्ड प्रदेश में बन जाते हैं। कांग्रेस के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा अपने आप को पाक साफ बताने की कोशिश करने में
लगे हुए हैं। केन्द्र की योजनाओं को अपना बता कर लोगों के बीच प्रचारित करने वाले भाजपाईयों को अब सम्हल जाना चाहिए, जनता अब यह समझ गई है कि हर बड़ी सरकारी योजनाएं कांग्रेस की देन है मनरेगा से लेकर खाद्याान सुरक्षा तक, स्मार्ट कार्ड से लेकर 108 संजीवनी तक इसी का असर है कि सरगुजा की आठ में से सात सीटें कांग्रेस के पास है और अब अपने आप को झूठा पाकर भाजपाई कोई मुद्दा नहीं होने पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते घुम रहे हैं। भ्रष्टाचार तो प्रदेश की सरकार ने किया है कम वर्षा में सरगुजा के बांध बह जाते हैं, पुल बह जाते हैं, छात्रावासों में रहने वाली बच्चीयों के साथ दुराचार होता है, आये दिन बस्तर में नक्सली हमले में जवानों की मौत हो रही है, दरभा घाटी के नक्सली हमले से भी सरकार ने सीख नहीं ली है और यही कारण है कि लगातार बस्तर में जवानों व आमजनों को नक्सल हमलों से गुजरना पड़ रहा है, कहां है सरकार की संवेदनशीलता।
सलका की सभा मे भी सिंहदेव हुए शामिल …
सलका में कांर्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि यूपीए की सरकार ने देश के विकास के लिये पिछले दस वर्षों में जो कार्य किये हैं वह हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि दस वर्ष पूर्व का और दस वर्ष बाद देश में क्या परिवर्तन हुए उन आंकड़ों पर आप यदि नज़र डाले तो पायेंगी की लगातार सरकार की विकास की योजनाओं को लोगों को राहत दी है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत उत्पादन, मनरेगा के कार्य, स्वास्थ्य पर खर्च जिधर भी आप नज़रे दौड़ायेंगे आपकों यूपीए सरकार ने दस वर्षों में क्या किया साफ नज़र आयेगा। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर विधानसभा के गंगापुर, डिगमा, गांधीनगर, भगवानपुर, भटगांव विधानसभा के सोनगरा, जरही, गोंदा, भैयाथान, सूरजपुर, सलका, बसदेई सहित कई स्थानों पर जनसंपर्क व आमसभा कर लोगों से कांग्रेस के लिये वोट करने की अपील की।
(आशीष वर्मा)
(कांग्रेस के प्रत्याशी रामदेव राम ने भटगांव विधानसभा के ओड़गी, भैयाथान ब्लाॅक में सघन जनसंपर्क कर वोट की अपील की) फोटो संलग्न