अम्बिकापुर 17 अप्रैल
रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन के निर्देशन में आज लोकसभा निर्वाचन के लिए शासकीय पाॅलीटेक्निक काँलेज अम्बिकापुर में कुल 724 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम को तैयार किया गया। इनमें से684 मूल एवं 40 सहायक मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम की सीलिंग की गई। इसके अतिरिक्त 20 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं 10प्रतिशत कंट्रोल यूनिट को सीलिंग कर रिजर्व में रखा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एन.एन. एक्का एवं सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह भी उपस्थित थे।
सरगुजा लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले सरगुजा जिले के विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के कुल 240 मतदान केन्द्रों में सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 8 तथा मूल मतदान केन्द्रों की संख्या 232 है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के कुल 257 मतदान केन्द्रों में मूल मतदान केन्द्रों की संख्या 243 एवं सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 14 है तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 227मतदान केन्द्रों में मूल मतदान केन्द्रों की संख्या 209 तथा सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 18 है। इन मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम से मतदान करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मशीनों में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से संबंधित बैलेट पेपर लगाकर उन्हें सीलिंग किया गया।