अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे नक्सल वारदातों और उसमें आमजनों सहित जवानों की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भर में 14 मार्च को बंद का आह्वान किया है। सरगुजा जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग की है कि हैट्रिक लगाने की बात करने वाले प्रदेश के मुखिया को अब स्वतः ही अपना इस्तिफा दे देना चाहिए अथवा नक्सल वारदातों पर लगाम लगाने निर्णयबद्ध तरिके से कार्यवाही करे।
अपने प्रेस वित्रप्ति मे श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार लापरवाह है और फिर से उसी जगह पर वारदात हो रहे हैं जहां पर कुछ माह पूर्व ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नक्सलियों ने नृषंस हत्या कर दी थी, इसके बावजुद सरकार चैन की निंद सोती रही और उसने इन क्षेत्रों में उचित और निर्णायक कार्यवाही करन सही नहीं समझा। इसलिए जनता को जागरूक करने और कुम्कर्णी निंद में सोई हुई सरकार की निंद खोलने प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जीरम घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने सरगुजा जिले में भी 14 मार्च को बंद का आह्वान किया गया है। श्री अग्रवाल ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, व्यापारिक संगठनों व आमजनों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है। बंद के दौरान परीक्षा को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों और मरिजों के लिये चिकित्सा संस्थानों को बंद से छुट दी गई। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है।
जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि जीरम की घटना के बाद 14 मार्च को सरगुजा में आयोजित होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मलेन आगामी तिथि तक स्थगित कर दिया गया है।
अंबिकापुर की खबरे पढने के लिए क्लिक करे … https://fatafatnews.com/?cat=24