अम्बिकापुर से भोपाल-नईदिल्ली-नागपुर तक चलाई जाए ट्रेन : टीएस सिंहदेव

ts-singh-dev
ts-singh-dev

अम्बिकापुर

सरगुजा जिले में रेल विस्तार करने तथा इससे अविभाजित सरगुजा जिलावासियों को मिलने वाली सुविधाओं के विषय में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने रेल मंत्री भारत सरकार श्री सदानंद गौड़ा को पत्र लिखकर कई मांगे रखी हैं।  रेलमंत्री को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने गोंदिया से मुजप्फरपुर चलने वाली ट्रेन नं. 15231 व 15232 को नागपुर तक चलाने की मांग कि है ताकि आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर ईलाज हेतु नागपुर तक जाना पड़ता,ट्रेन  के चलने से लोगों को सहुलियत होगी। अम्बिकापुर से नई दिल्ली भोपाल होते हुए सप्ताह में तीन दिन विशेष ट्रेन  चलाने, अम्बिकापुर-जबलपुर तीन दिन चलने वाली ट्रेन  को प्रतिदिन चलाने तथा एसी चेयर कार युक्त करने सहित अम्बिकापुर में वाशिंग पिट शीघ्र प्रांरभ करने की मांग रखी है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि यदि ये सुविधाएं मिल जाये तो छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा जिले के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि बजट के दौरान घोषित मेमो तकनिकी दिक्कतों के कारण नहीं चल सकी, रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि जल्द ही उसे प्रारंभ किया जाना है।