सरगुजा(अम्बिकापुर)
- रेनाट्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लिमटेड नामक फर्जी बैंक का पर्दाफाश
- पुलिस और प्रशासन ने दी दबिश
- पुलिस ने जप्त किए कई अहम दस्तावेज
- प्रारंभिक दौर की कारवाही मे खुसाला
- बैकिंग की मान्यता ही नही थी प्राप्त
- करोडो रुपए के एफडी और जमा लेकर संचालक चंपत
- ग्राहको को बैंक के दिए खाते पर लगाए गए चेक बाउंस
- संचालक मनीष निगम और राकेश राव फरार
जिला मुख्यालय अम्बिकापुर मे रेनाट्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लिमटेड नामक एक फर्जी बैंकिग संस्था का पर्दाफाश हुआ है। बैंक के फर्जी होने का खुलासा एक ग्राहक द्वारा कलेक्टर ऋतु सेन को की गई ,शिकायत के बाद हुआ है। दरअसल शहर के मनेन्द्रगढ रोड निवासी आनंद प्रकाश अग्रवाल ने कलेक्टर से शिकायत की, उसने दो साल पहले रेनाट्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लिमटेड मे 5 लाख से अधिक रकम एफडी की थी, और बैक के संचालक मनीष निगम औऱ राकेश राव के द्वारा उनको निश्चित समय का चेक दिया गया था, लेकिन समय पूरा होने के बाद जब उपभोक्ता ने उस चेक को बैंक मे लगाया तो वो बाउंस हो गया।
लिहाजा इस शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम और पुलिसअधिकारियो को जांच कर कारवाही करने का निर्देश दिया, और जब पुलिस ने वंहा दबिश दी , तो मनीष निगम और राकेश राव नाम के दोनो संचालक मौके से फरार मिले, हांलाकि वंहा मौजूद चपरासी की उपस्थिती मे पुलिस ने फर्जी बैंकिग संस्था के सभी दस्तावेज जप्त कर लिए है।
सीएसपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच मे ही ये पाया गया है कि रेनाट्स क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लिमटेड एक सहकारी संस्था के रुप मे रजिस्टर्ड है इसे बैंकिग की अनुमति प्राप्त नही है , लिहाजा बैंक को सील कर संचालको के खिलाफ धोखाधडी की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। वही सीएसपी के मुताबिक बैंक के संचालको ने फर्जी तरीके से अब तक करोडो रुपए की एफडी और नगद जमा के नाम पर गोलमाल किया है।
पढिए बेरहम मां बाप ने कैसे औऱ कंहा फेक दिया दुधमुहे बच्चे को https://fatafatnews.com/?p=7370