अम्बिकापुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के सत्रहवें दिन दोनो सेमीफाईनल मैच खेले गये। मैच का शुभारंभ विद्यालयीन छात्रा कु. वन्दिता सिंह की मधुर आवाज में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के गान के साथ किया गया।
पहला सेमीफाईनल मैच महात्मागांधी वार्ड क्रिकेट क्लब व नेशनल स्पोट्र्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर महात्मागांधी वार्ड क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए नेषनल स्पोट्र्स क्लब की टीम ने निर्धारित 16 ओव्हरो में 158 रनों का विषाल लक्ष्य खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में महात्मागांधी वार्ड क्रिकेट क्लब की टीम तीन ओब्हर शेष रहते ही 115 रनों पर ही सिमट गई। नेशनल स्पोट्र्स क्लब ने इस रोमांचक मैच को 42 रनो से
अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच शेरा रहे, जिन्होने अपने टीम के लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भटगांव विधायक श्रीमती रजनीरविषंकर त्रिपाठी, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष अखिलेष सोनी, भाजपा जिला महामंत्री द्वय अम्बिकेष केषरी व पार्षद राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। सभी अतिथियों का समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, संजीत सिंह विषाल गोस्वामी, दिपांकर गुप्ता, षंभू सोनी, सत्यम सोनी, मनोज सोनी, डाँक्टर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
दूसरा सेमीफाईनल मैच ब्वाएज़ क्लब व सुदामा मेमोरियल के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर ब्वाएज़ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओव्हर में 155 रन का विषाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में सुदामा मेमोरियल की पूरी टीम ताष के पत्तों की तरह 48 रनों पर ही बिखर गई, ब्वाएज़ क्लब की टीम ने 106 रनों के विषाल अंतर से दूसरा सेमीफाईनल मैच अपने नाम कर फाईनल में प्रवेष किया। मैच में मैन आँफ द मैच अजय शर्मा रहे, जिन्होने बल्ले से शानदार 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली तथा चार विकेट भी लिया, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आखिल भारतीय जनजातीय छात्र कार्य प्रमुख प्रफुल्ल आकांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक कपिलदेव नारायण पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमकुमार शर्मा ने ट्राफी व भाजपा जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह ने 501 रूपये तथा दंतेवाड़ा के किरंदुल नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने ग्यारह सौ रूपये नगद देकर पुरस्कृत किया। आगंतुक सभी अतिथियों का संतोष दास, विकास पाण्डेय, दिपक सिंह तोमर, दिव्यांषु केषरी, विष्वविजय सिंह तोमर, वेदांत तिवारी, शानु कश्यप, गोलू यादव, दिग्विजय सिंह, सोलु सिंह, राहुल गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
मैच में अम्पायर चन्द्रेष नंदन झा, अजीत नायर, अमित सिन्हा, संतोष सिंह रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री शानु कष्यप व संतोष षुक्ला ने की। जबकि स्कोरिंग सौरभ जायसवाल, रोहित तिवारी, अमनदीप ने की।
कल फाईनल मैच दोपहर 12ः00 बजे से ब्वाएज़ क्लब व नेषनल स्पोट्र्स क्लब के मध्य खेला जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रामविचार नेताम होंगें तथा इस अवसर पर भाजपा के व सभी मोर्चा/प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमों प्रदेषाध्यक्ष अनुराग सिंहदेव करेंगे।
आयोजन समिति सभी खेलप्रेमियों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों से अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने तथा समिति के द्वारा सभी का अभिनंदन करने हेतु उपस्थिति का आग्रह करती है।