दलदल में तब्दील हुआ नेशनल हाईवे,अक्सर लगने वाली जाम ने बढ़ाई लोगो की परेशानी

अम्बिकापुर/सीतापुर… (अनिल उपाध्याय)विभागीय अधिकारी की उदासीनता एवं निर्माण एजेंसी द्वारा काम अधूरा छोड़े जाने की वजह से नेशनल हाईवे दलदल में तब्दील हो गई है। जहाँ अक्सर लगने वाली जाम ने लोगो की मुश्किलें बढा दी है। बारिश के कारण कीचड़ से सराबोर सड़क में अक्सर लगने वाली जाम की वजह से लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को समय के साथ मानसिक परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। जाम की वजह से राहगीरो को मंजिल तय करने में काफी समय गवांना पड़ रहा है।नेशनल हाईवे की इस दुर्दशा के कारण लोग घँटों भूखे प्यासे पड़े नेशनल हाईवे की बदहाली को कोसते रहते है। ये सब जानते हुए भी विभाग अंजान बना बैठा है। सड़क की मरम्मत को लेकर तनिक भी गंभीर नही है। जिससे लोगो मे काफी असंतोष व्याप्त है।

IMG 20221013 WA0026

गौरतलब है कि कटनी से गुमला जाने वाली नेशनल हाईवे की हालत बारिश के दिनों में बद से बदतर हो गई है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं निर्माण कार्य ठप्प हो जाने की वजह से ग्राम काराबेल एवं सुर के पास सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गई है। जहाँ अक्सर वाहनों के फंसने की वजह से घँटों जाम लग जाती हैं।जिससे राहगीरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।खासकर प्रदेश की राजधानी एवं यूपी बिहार की लंबी दूरी तय करने वाली वाहनों को जाम के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। रात को अगर सड़क में कोई भारी वाहन फंस गया तब तो मामला और जटिल हो जाता है। ऐसी स्थिति में परेशान लोग घँटों भूखे प्यासे सड़क की बदहाली को लेकर शासन प्रशासन को कोसते नजर आते हैं।कई बार तो जाम की वजह से मजबूर लोगो को पूरी रात सड़क पर गुजारनी पड़ जाती है। ऐसे हालात में लोगो को अपनी मंजिल का सफर तय करने में काफी लंबा समय गवांना पड़ जाता है। इतना सब कुछ होने के बाद भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए पूरी तरह से अपना पल्ला झाड़ लिया हैं।विभाग न तो कभी बदहाल सड़क की सुध लेने आया और न ही सड़क की मरम्मत को लेकर गंभीर हुआ। विभाग की इस उदासीनता को लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगो ने दलदल में तब्दील सड़क में लगने वाले जाम से निपटने शासन प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने की माँग की है।ताकि नेशनल हाइवे पर आवागमन के दौरान राहगीरों को मुश्किल का सामना करना न पड़े।

IMG 20221013 WA0028