अम्बिकापुर : मुख्य डाक घर में सिटी रेलवे आरक्षण केन्द्र का शुभारम्भ ,कलेक्टर और डीआरएम रहे मौजूद

अम्बिकापुर 
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन एवं रेलवे के डीआरएम श्री अजय प्रताप सिंह द्वारा आज पुराना बस स्टैण्ड स्थित मुख्य डाक घर अम्बिकापुर में सिटी रेलवे आरक्षण केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि मुख्य डाक घर में रेलवे आरक्षण केन्द्र के खुलने से आम लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही वे डाक घर के स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पोस्टल जीवन बीमा एवं अन्य कार्य का लाभ भी ले सकेंगे। मुख्य डाक घर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्थापित कम्प्यूटरीकृत आरक्षण टिकट केन्द्र कार्यालयीन समय सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय एवं सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन यह सुविधा उपलब्ध होगी।
कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में ई-सेवा केन्द्र में संचालित कम्प्यूटरीकृत आरक्षण भी यथावत चालू रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य डाक घर में खोला गया यह केन्द्र अतिरिक्त केन्द्र होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के संभागीय रेलवे प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह ने नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह इसमें प्रतिदिन कार्यालयीन समय में आरक्षण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आरक्षण केन्द्रों की संख्या भविष्य में बढ़ाई जा सकती है। आवश्यकतानुसार समय-सयम पर समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर डीसीएम श्री रबीश कुमार सिंह, मुख्य डाक घर के सहायक अधीक्षक श्री बी.आर. यादव एवं अन्य कर्मचारी तथा आम नागरिक उपस्थित थे।