अमल भिट्टी मे जनसम्स्या निवारण शिविर मे उमडा जनसैलाब..

अम्बिकापुर 27 जून 2014

 

  • अमलभिट्ठी जनसमस्या निवारण शिविर में 42 आवेदन मौके पर निराकृत
  • उद्यानिकी विभाग द्वारा 32 किसानों को सब्जी उत्पादन हेतु चेक वितरण
  • नव प्रवेषी बालिकाओं को स्कूल किट वितरण

 

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड के अमलभिट्ठी ग्राम में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 42 आवेदन मौके पर ही निराकृत किए गए तथा शेष 32 आवेदनों को समय सीमा में निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा 32 किसानों को नदी कछार तट में सब्जी उद्पादन हेतु 4700 रूपये का प्रत्येक को चेक वितरित किया गया । साथ ही तीन स्वयं सहायता समूहोें को 36 बोरा हल्दी बीज वितरित किया गया । षिविर में दत्तक पुत्री योजना के तहत् नव प्रवेषी बालक-बालिकाओें को स्कूल बैग व कापी प्रदान किया sala prawesh 3कया । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10बच्चों का अन्प्रासन एवं 10 गर्भवती माताओें का गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।sala prawesh 2

शिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत् जनपद पंचायत द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 7 लोगों को 20 हजार रूपए का चेक तथा मनरेगा के तहत् एक महिला को 4710 रूप्ये मातृत्व सहायता राषि प्रदान किया गया । के्र्रड़ा विभाग द्वारा 300 हितग्राहियोें को सोलर लेम्प व स्कूली बच्चों को सोलर स्टडी लेम्प भी वितरित किया गया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को सर्दी बुखार व मौसमी बीमारियोें से संबंधित दवाई वितरित कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कृषि विभाग द्वारा ग्राम अमदला के किसान को ष्षतप्रतिषत अनुदान पर एक पावरट््िरलर व 7 किसानों को वर्मी टंकी निर्माण हेतु 12 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया । शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की स्टाॅल लगाकर जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राजकुमारी मरावी, जनपद सदस्य श्री अमित सिंहदेव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और नागरिकोें कोष्षासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एक्का ने कहा कि नागरिक दिए गए आवेदनों की पावती अवश्य रखें तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव देवेें । उन्होंने कहा कि महिलाएं सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्व सरगुजा अभियान के तहत् स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर लाभ उठावें । षिविर में जनपद सीईओ श्री वेदप्रकाष गुप्ता एवं अन्य जिलाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।