अपने क्षेत्र के लोगो की समस्याओ से रुबरु हुए नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव

T.S.SINGHDEV
T.S.SINGHDEV

अम्बिकापुर

नगर विधायक के आवास में काफी संख्या में पहुंचे विधानसभा क्षेत्र के लोगों से विधायक ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निदान हेतु उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

 

विधायक से मिलने पहुंची सुन्दरपुर व जगदीशपुर से पहुंची स्वयं सहायता समुह की महिलाओं ग्रेडिंग व समुह को दिये जाने वाले लोन से संबंधित आ रही समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए उचित मागदर्शन मांगी, स्वयं सहायता समुह की महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करते हुए विधायक श्री टीएस सिंहदेव ने स्वयं सहायता समुह के लिये शासन द्वारा बनायी गई ब्याज की स्कीम व अधिक संख्या में सदस्यों तथा कम संख्या में सदस्यों को क्या लाभ हो सकता है कि जानकारी देते हुए क्षेत्र के संबंधित बैंक व जनपद स्तर के अधिकारियों से बात कर ग्रेडिंग में आ रही दिक्कतों का निराकरण किया। वहीं कई ग्रामों से पहुंचे लोगों ने राजीव गांधी विद्युतीकरण के कार्य में लेट लतीफी की शिकायत की। सपना के लोगों ने ट्रांसफार्मर T.S.SINGHDEV 2लगाने की मांग तो कृष्णापुर व जोगी बांध के लोगों ने अधुरा कार्य होने की बात कही। वहीं बौरीपारा, सत्तीपारा, सदररोड, फुन्दुरडिहारी सहित नगर निगम क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली गोल की शिकायत करते हुए बताया कि विद्युत विभाग के कस्टमर हेल्प लाईन में फोन लगाने पर कोई उठाता ही नहीं है और भीषण गर्मी में लगातार बिजली गोल कि जा रही है, जिससे जिना दुभर हो गया है।

 

विधायक निवास में काफी संख्या में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनते हुए विधायक श्री टीएस सिंहदेव ने समस्याओं के त्वरित निदान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर लोगों को उनके पास भेज समस्याओं का निदान कराने की दिशा में पहल किया। इस दौरान भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, आलोक दुबे, नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, पूर्व पार्षद मो. इस्लाम, शैलेन्द्र सिंहदेव, आलोक सिंह, महिला कांगे्रस अध्यक्ष संध्या रवानी, मधु दीक्षित, शेख नसीमा, जूही यादव सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित थे।