अपात्र राशन कार्डधारी खुद जमा करे कार्ड , नही तो होगी दण्डात्मक कारवाही…….

अम्बिकापुर 4 जून 2014
  • अपात्र राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड समर्पित करने के निर्देश
  • खुद जमा करे दे कार्ड अपात्रता की जांच के बाद होगी दण्डात्मक कारवाही
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 के तहत जिले में विगत वर्ष शिविरों का आयोजन कर राशन कार्ड बनाये गए थे। सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने जिन व्यक्तियों द्वारा गलत जानकारी देकर राशन कार्ड बनवाये गए है तथा जो राशन कार्ड के लिए अप्रात्र है, ऐसे व्यक्तियो को राशन कार्ड संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत कार्यालय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय, नगर निगम एवं नगर पंचायत कार्यालय तथा जिला खाद्य कार्यालय में राशन कार्ड समर्पित करने कहा है। उन्होंने बताया है कि जून 2014 के दौरान जिले में राशन कार्डो का विस्तृत जांच एवं सत्यापन किया जाना है। जिन अपात्र कार्डधारियों द्वारा स्वेच्छा से कार्ड जमा नहीं कराया जाएगा, उनके जांच में अपात्र पाये जाने की स्थिति में दण्डात्मक और अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।